आंखों से चश्मा हमेशा के लिए हटा देगा यह घरेलू उपाय
This home remedy will remove glasses from your eyes forever
आज कल के भागती दौड़ती जिंदगी मे लोग सबसे कम अपने सेहत के बारे मे सोंच पाते हैं । लोगों का लाइफ स्टाइल ऐसा हो गया है जिसका असर आँखों पर सबसे ज्यादा पड़ता है । ज्यादा समय लोग मोबाइल, टेलीविज़न और कम्प्युटर पर ही बिताते हैं जिसके कारण लोगों का खास कर बच्चों पर इसका बुरा असर देखने को मिलता है।
आप भी अगर अपने आँखों से चसमा उतार फेंकना चहतें हैं तो इन दो घरेलू उपाय को अपना लें :-
1) अपने लाड़ से काजल करें -
रोज सवेरे उठते ही बिना कुल्ला किए सबसे पहला कार्य यह करना है - अपने जीभ के नीचे से उंगली के सहारे लाड़ निकाल कर , काजल जैसा अपने दोनों आँखों पर लगाएँ । क्योकि लाड़ क्षरिए प्रकृति का होता है यह आपके आँखों की अम्लता (Acid) को कम कर देता है । आपको जानकारी होनी चाहिए की जब आपके आँखों मे अम्लता बढ्ने लगती है तब आँखों की रौशनी घटने लगती है ।
2) सौफ ओर खीरे का पेस्ट
एक चम्मच सौफ को पानी मे दाल कर रात भर भिंगो दे ओर सवेरे खीरा को सौफ के पानी के साथ पीस कर फ्रिज मे रख कर थोड़ा ठंढा कर लें फिर उस पेस्ट को अपने आँखों पर लगाएँ और आँखों के निचले हिस्से पर हल्की हल्की मालिश करें । 20 मिनट के बाद धो लें ।
यह दोनों उपाय करने से कुछ ही महीने मे आपके आंखो के चश्मे उतर जाएंगे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon