बच्चों को चाय क्यों नहीं पीना चाहिए ?
Why should children not drink tea?
सर्दियों के मौसम मे कभी- कभी तुलसी और अदरक वाली चाय औषधि का करी करती है लेकिन अगर बच्चों को चाय की लत लग जाय तो इसका क्या प्रभाव बच्चो पर पड़ेगा । आइये जानते हैं।
1) विशेषज्ञों का कहना है की चाय की थोड़ी मात्रा बच्चों को फ्रेशनेश तो देती है लेकिन आगर बच्चे चाय का सेवन ज्यादा मात्रा मे करने लागतें हैं तो पेट मे एसिडिटि होने लगती है ।
2) विशेषज्ञ यह भी बतलाते हैं की बच्चे अगर चाय का सेवन ज्यादा करने लगतें हैं तो तो इसका बुरा असर बच्चों के हड्डियों पर पड़ता है जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों के शारीरिक विकाश मे बढ़ा पैदा होने लगती है ।
3) बच्चों पर चाय पीने का तीसरा सबसे बुड़ा प्रभाव यह है कि जो बच्चे ज्यादा चाय पीने लगतें तो उनके नर्वस सिस्टम पर बुड़ा असर होता है जिसके परिणाम स्वरूप उनका दिमाग कंजोड़ होने लगता है ।
4) जो बच्चे चाय ज्यादा पीते हैं उनको भूख कम लगती है और यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास का समय होता है । भूख कम लगाने के कारण बच्चे कम खाना खाते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि उनके शरीर मे समुचित पोशाक तत्व नहीं पहुँच पता है ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon